गम्हरिया
—–
विगत तीन दिनों से चल रही तितली चक्रवात के कारण हो रही बारिश से गम्हरिया व आसपास का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्षा के कारण क्षेत्र के निचले इलाके में कई जगहों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है। आदित्यपुर नगर निगम के गम्हरिया क्षेत्र में पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लाल बिल्डिंग चौक से सटे कई दूकानों में वर्षा का पानी घुस जाने के कारण दूकानदारों को काफी नुकसान आने की बात बताई गई है। वहीं, सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
Comments are closed.