रांची । दुर्गा पूजा व दीपावली के अवसर पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। हटिया पुणे स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रत्येक दिन बुधवार को यानी 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 02845 प्रत्येक शुक्रवार को यानि 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक पुणे से हटिया के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
ट्रेन का आरक्षण कब से, यह डेट अभी निर्धारित नहीं
इस ट्रेन में 13 एसी थर्ड की बोगिया लगाई गई हैं। दो पार्सल बोगी और दो जनरेटर कार लगाया गया है। यह स्पेशल ट्रेन हटिया से चलेगी और राउरकेला, बिलासपुर, नागपुर, भुसावल होते हुए पुणे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का आरक्षण कब से होगा, यह डेट अभी निर्धारित नहीं हुआ है। साथ ही स्पेशल ट्रेन के फेयर को भी रेलवे ने डिस्क्लोज नहीं किया है।
हटिया से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 02846
रेलवे अधिकारी के अनुसार 1 से 2 दिन में आरक्षण शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन हटिया से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:25 पर पुणे के लिए रवाना होगी और शुक्रवार को अहले सुबह 2:45 पर पुणे पहुंचेगी। वहीं, पुणे से यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे चलेगी और शनिवार को शाम 6:20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। हटिया से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 02846 है। वहीं, पुणे से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 02845 है।
Comments are closed.