सवाददाता,जमशेदपुर,13 सितबंर
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास चेकिंग अभियान के तहत मोटरसाईकिल सवारो से पुलिस के बहस हो गई। और बहस की सुचना पर टैफ्रीक पुलिस के जवानो ने इसकी सुचना डीएसपी यातायात को इसकी सुचना दी और सही डीएसपी के वहाँ पहुँचने पर पकङाये युवक उनसे उलझ गए और उनके साथ भी धक्का मुक्की की
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि जुबली पार्क गेट के पास जिला पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था ..इस दौरान दो सिख युवक वहाँ पहुँचे और पुलिस के द्वारा उनको रोका गया । वे सिख युवको मोटरसाईकिल रुकते ही वहाँ खङे जवान से उलझ गए जवान से उलझता देख उसकी जानकारी पुलिस जवानो यातायाता डीएसपी डी एन सिहं को इसकी जानकारी दी। डीएन सिहं ने इसकी जानकारी साकची थाना को दी ।साकची पुलिस वहां पहुँची और दोनो युवको को पकङ कर जीप में बैठा दिया गया जीप में बैठते युवक ने पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे और डीएसपी के साथ धक्का मुक्की करने लगे इस दौरान वहाँ आने जाने वालो लोगो की भीङ लग गई। फिर क्या था पुलिस ने उसे जमकर पीटा और अपने साथ लेकर साकची थाना ले कर चली गई,
इस मामलेमें ट्राफिक डी एस पी का साफ तौर पर कहा है की युवक शराब की नशे में थे दोनों युवको पर न्याय संगत करवाई की जाएगीय़
Comments are closed.