पाकुड-गो हत्या,गायों की तस्करी तथा माॅब लिंचिंग आदि को रोकने की माँग को लेकर रविवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने रैली
पाकुड़,
गो हत्या,गायों की तस्करी तथा माॅब लिंचिंग आदि को रोकने की माँग को लेकर रविवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने रैली निकाली ।जिसका नेतृत्व मोर्चा जिला अध्यक्ष आमिर हमजा शेख ने किया ।उक्त रैली स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से निकल कर अंबेदकर चौक तक जाकर सभा में तब्दील हो गई ।मौके पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष आमिर हमजा शेख ने राज्य तथा केंद्र सरकार पर हमला बोला ।उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकारें गायों की रक्षा करने के बजाय उसके नाम पर विशुद्ध राजनीति करती हैं ।उन्होंने मांग की कि राज्य व केंद्र सरकार गायों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सार्थक पहल करे ।न कि गो रक्षा के नाम पर राजनीति करे और इसकी आड़ में गोरक्षा के बहाने निर्दोष लोगों का माॅब लिंचिंग करने वालों को संरक्षण दे ।उन्होंने मांग की कि सरकार प्रत्येक प्रखंडों में गोशाला का निर्माण कराए और गायों की समुचित रख रखाव की व्यवस्था करे ।
Comments are closed.