संवाददाता,जमशेदपुर,11 सितम्बर
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपाल मैदान में 13 सितबंर से शुरु होने वाले कैनवाल मेले के लिए बन रहा पंडाल अचानका धाराशायी हो जाने से वहां काम रहे 6 मजदुर घायल हो गए .घायलो को आनन फानन में उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहाँ तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छोङ दिया गया .जबकि तीन स्थिती गंभीर देखते हुए ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गय़ा।
मेला का आयोजको को दावा है कि इस बार मेले मे लगे सारे पंडाल को वाटर पुऱ्फ बनाया है ।लेकिन आज पंडाल के गिर जाने से पंडाल के सुरक्षा पर प्रश्नन चिन्ह लग गया हैं।क्योकि अगर मेला रहते ये पंडाल गिरता तो बङा हादसा हो सकता था।क्योकि इस मेले को देखने के लिए प्रतिदीन हजारो की संख्या में लोग यहाँ आते है ।इस मेले मे लाखो रुपया का व्यापार होता हैं हालाकि पंडाल गिरने के मामले मे प्रबंधन की ओर से कोई बयान नही आया हैं।
मेला का उदघाटन 13 को
गोपाल मैदान मे लगने वाल कैनवास मेला की शुरुआत तो 12 सितबंर हो जाएगी लेकिन इसका उदघाटन 13 सितबंर को गोपाल मैदान में झारखंड के पुर्व मुख्य मंत्री अर्जून मुंडा के द्वारा किया जाएगा।ये बाते मेले के संयोजक ज्योति पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन कर दी । उन्होने कहा इस बार मेलें में 468 दुकाने होगी और करीब 305 कंपनी इसमें हिस्सा लेगी।इस बार मेले मं हेण्ड्रीक्राफ्ट को बढाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा पुरा पंडाल ही नही पुरा गोपाल मैदान को वाटर फुफ्र बनाया गया है ताकि बरसात मे भी लोग मेला का आनंन्द ले सके ।संवाददाता सम्मेलन में सिहंभुम चैबंर ऑफ कार्मस अध्यक्ष सुरेश संथालिया ,भरत वसानी,श्रवऩ काबरा ,दिनेश चौधरी,सुधीर कुमार सिंह और विजय मुनका शामील थे।
Comments are closed.