संवाददाता,जमशेदपुर ,12 सितबंर
: उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने दुर्गापूजा पंडाल के संचालकों को साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी सूरत में पंडाल की आकृति ‘सुरंगनुमा’ निर्माण न कराएं. उसे खुला रखा जाए, ताकि आपात स्थिति में लोगों के निकलने में सहूलियत हो तथा हवा आदि प्रवेश कर सकें वे आज बिष्टुपुर एसएनटीआई सभागार में संचालकों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने जिक्र किया कि चूंकि शहर के पूजा पंडाल अभी बनने आरंभ हुए हैं, इसलिये जरुरत के मुताबिक इसमें वे आवश्यक सुधार कर लें. साथ ही उन्होंने अग्निशामक, बिजली, सेल्स टैक्स, कमर्शियल टैक्स आदि विभाग को आवश्यक कागजात की जांच-पड़ताल के बाद ही अनुमति देने को कहा. सभी पूजा पंडाल संचालकों को जुलूस के लिये अनुमति लेने को भी कहा गया. इसके अलावे भी उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश संचालकों को पूजा के मद्देनजर दिये. बैठक में एसएसपी एवी होमकर, एसडीओ प्रेमरंजन, सभी डीएसपी, अंचलाधिकारी प्रशांत भूषण, कई विभागों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में शहर के पूजा संचालक मौजूद थे.
प्रतिमा की देख-रेख को लगाएं जिम्मा
उपायुक्त ने आयोजकों को इस बात पर जोर देकर कहा कि वे रात्रि में प्रतिमा की देख-रेख के लिये अपने स्तर से वोलेंटियर की व्यवस्था करें. पूजा के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारी यह देखेंगे कि पंडालों में कोई सो रहा है या जाग रहे हैं. साथ ही मेला संचालन हेतु पुरुष व महिला वोलेंटियरों की भी व्यवस्था होनी चाहिये. कोई भी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी को देने को कहा गया.
अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था हो
डीसी ने आयोजकों ने पंडाल के अंदर बालू, पानी तथा समुचित संख्या में अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था रखने को कहा है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर उसपर काबू पाया जा सके. साथ ही उन्होंने प्रत्येक आयोजकों से 2-2 नोडल पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर के साथ जानकारी देने को कहा.
बेल्डीह कालीबाड़ी 3 को करेगा विसर्जन
बेल्डीह कालीबाड़ी पूजा कमेटी के पदाधिकारी ने कहा कि विधि-विधान के मुताबिक 3 सितंबर को ही विजयदशमी है. चूंकि मंदिर की परिपाटी शुरु से इसी आधार पर चली आ रही है, इसलिये उन्होंने इसी तिथि को विसर्जन करने की अनुमति मांगी.
कॉरपोरेट घरानों को बांटी गई जिम्मेवारी
बैठक में एसडीओ ने सभी कॉरपोरेट घरानों को उनके द्वारा गत वर्ष दिये गये सुविधा के अनुसार इस वर्ष भी जिम्मेवारी बांटी. उन्होंने जुस्को, टाटा मोटर्स, लाफार्ज सहित कई कॉरपोरेट घरानों को घाटों की साफ-सफाई, बिजली, तार-पोल ठीक करने आदि का जिम्मा सौंपा.
शहरी क्षेत्रों में न के बराबर होगा स्लैग का उपयोग
प्रशासन ने पूजा पंडालों को साफ कह दिया कि बहुत जरूरी नहीं होने पर वे स्लैग की मांग न करें. वैसे भी प्रदूषण विभाग से सख्त आदेश है कि शहरी क्षेत्रों में इसका प्रयोग न के बराबर किया जाए.
पार्किंग की हो नि:शुल्क व्यवस्था
साथ ही पंडालों में आनेवाले श्रद्धालुओं की परेशानी के मद्देनजर प्रशासन ने सभी पंडाल संचालकों को पार्किंग की फ्री व्यवस्था रखने को कहा. ट्रॉफिक व्यवस्था पंडाल के वोलेंटियर अपने स्त
Comments are closed.