जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्वर्णरेखा नदी में गौड बस्ती के निकट मंगलवार की सुबह स्कूली ड्रेस में 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है।स्थानिय लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव के बारे आस-पास लोगो से पता लगाया। लेकिन पुलिस को अभी तक उस शव पहचान नही मिल पाई है। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह बच्चा कही और डुब गया होगा । नदी के तेजधार में वह वह कर यहां आ गया होगा।इस सबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि गौड़ बस्ती के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक बच्चा का शव है। उसी के सत्यापन पर यहां पुलिस की टीम पहुंची है। उन्होने कहा कि बच्चे के शव को देखने से लग रहा है कि बच्चे किसी स्कूल का छात्र है क्योकि उसका शर्ट स्कूल वाला है। आस पास के लोगो से जानकारी ली तो किसी ने भी उस बच्चे के बारे मे जानकारी नही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजा जा रहा है।
Comments are closed.