जमशेदपुर। शहर में मिनी बस स्टैण्ड के बंदोबस्ती को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने स्थगित कर दिया गया है।इसको लेकर जे एन ए सी के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जे एन ए सी के द्रारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इसे अपहरिर्णय कारण बताया गया है।वही बंदोबस्ती के स्थगित किए जाने से मिनी बस संचालक मे खुशी देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने साकची स्थित मिनी बस स्टैण्ड की बंदोबस्ती को लेकर निवीदा निकाली थी। वही इस बंदोबस्ती को रोक लगाने के उद्देश्य से जमशेदपुर के शिक्षित बेरोजगार एसोसिएशन के द्रारा हाईकोर्ट में याचिता दायर की गई थी।
Comments are closed.