जमशेदपुर।
टेल्को के ग्वाला बस्ती में श्रीश्री गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बुधवार देर शाम संपन्न हुई। बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने फ़ीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया। समिति ने इस वर्ष शिवलिंग के आकार में पंडाल का निर्माण कराया है। इस दौरान अतिथियों ने भगवान गणेश की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय पलसानिया, भाजपा के जिला मंत्री राकेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा एवं अखिलेश सिंह मौजूद थें। इस दौरान गणेश पूजा कमिटी के प्रकाश सिंह, अविनाश पांडेय, धनंजय, प्रदीप मिश्रा, ललित गुप्ता, मृत्युंजय ठाकुर समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.