जमशेदपुर । मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल कनेक्ट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे जमशेदपुर के अलावा अन्य शहरों के रोटरीसदस्यों ने भाग लिया . सेमिनार में तय किया गया कि डिजिटल इंडिया की तर्जपर अब किसी भी जानकारी के लिए माई रोटरी वेबसाइट के जरिये रोटरी क्लब के
कार्यक्रमों,क्रियाकलापों,भागीदारी आदि की जानकारी त्वरित प्राप्त की जासकती है. प्रतिम बनर्जी ने रोटरी क्लब के डिजिलिटीकरण की विस्तृत जानकारीदी.टाटा स्टील और एक्स एल आर आई से सेवानिवृत जीतू सिंह ने लीडरशिप विषयपर जानकारी साझा की. कार्यक्रम में राजन गंडोत्रा ,संदीप नारंग ,अलोकनंदा ,मुरली ,कुसुम ठाकुर ,मोईन खान,मोना बहादुर आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.