● मामले की जाँच के लिए एसएसपी ने बनाई दो सदस्यीय टीम
● सिटी एसपी और डीएसपी पटमदा करेंगे विभिन्न पहलुओं पर जाँच
● जिलाध्यक्ष के स्तर से दोनों पक्षों के बीच समन्वय बनाने का प्रयास जारी
● यह विवाद भाजपा परिवार के दो सदस्यों का, शीघ्र सब सामान्य हो जाएगा : दिनेश
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे से मिलकर राजकुमार श्रीवास्तव एवं संजीव सिंह के बीच मारपीट मामले में मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में प्रतिनिधिमण्डल ने इस घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की। वहीं पूरे घटना के दौरान उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी की भूमिका को भी ग़ैर जिम्मेदार बताया गया। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने माँग किया कि प्रशासन यह जाँच करें कि एक मामूली विषय ने इतने बड़े विवाद और घटना का रूप कैसे लिया। वहीं इस मामले में उलीडीह थाना प्रभारी की कैसी भूमिका रही इसपर भी जाँच की जाए। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल के अनुसार इस छोटे से विवाद को थाना प्रभारी के स्तर से सूझबूझ और समन्वयपूर्वक सुलझाया जा सकता था। किंतु वे असफल रहें। अब पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी के रवैये को लेकर एक पक्ष द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं, अतैव इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। इस दौरान एसएसपी अनूप बिरथरे ने उचित जाँच का आश्वासन दिया। उनकी ओर से इस पूरे घटना में विभिन्न पहलुओं पर जाँच हेतु सिटी एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय जाँच टीम का गठन किया है। इस टीम में सिटी एसपी के अलावे पटमदा रेंज के डीएसपी विजय महतो शामिल हैं। जाँच टीम मामूली गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए झगड़े को इतने बड़ी घटना के रूप लेने तथा इस मामले में उलीडीह थाना प्रभारी के व्यवहार की जाँच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की ओर से लगातार दोनों पार्टी नेताओं के बीच समन्वय बनाने की कवायदें की जा रही है। दोनों ही पक्षों से भाजपा जिलाध्यक्ष स्वयं बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का समन्वयपूर्वक समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा परिवार के सदस्यों के बीच का विवाद है, जो जल्द ही निबट जाएगा। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल में दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, नंदजी प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, खेमलाल चौधरी, मुकुल मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडेय, विकास सिंह, ललन द्विवेदी, हलधर नारायण साह, भूपेंद्र सिंह, बारी मुर्मू, चंद्रशेखर गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, अमरजीत सिंह राजा, नीरू सिंह, काजू सांडिल्य, राकेश सिंह, अमरेंद्र पासवान, पवन राय, पंकज सिन्हा, कृष्णा भूषण त्रिवेदी समेत अन्य मौजूद थें।
Prev Post
Comments are closed.