जमशेदपुर-भगवाधारियोंकोगुंडावआतंकीकहनेपरहिन्दूसमाजकेसाधुसंतआक्रोशित,अविलंब गिरफ्तारी की मांग नही तो चलेगा चरणबद्ध आंदोलन
#कियाजाएगाकांग्रेसजिलाअध्यक्षकासामाजिक_बहिष्कार
जमशेदपुर।
शहर के 25 से भी अधिक हिन्दू व धार्मिक संगठनों ने आज मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस जिला अध्य्क्ष विजय खान द्वारा आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी और भगवाधारियों को गुण्डा कहने वाले बयान का पुरजोर विरोध किया और जिला प्रशासन से यह मांग किया गया कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले ऐसे व्यक्ति को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए नही तो पूरा हिन्दू समाज सड़को पर उतरेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी…साथ ही साथ कांग्रेस आलाकमान से भी यह मांग किया गया कि हिन्दुओ की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यक्ति को अपनी पार्टी से तुरंत बर्खास्त करें
Comments are closed.