जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री ऱघुवर दास गामी 2 सितबंर को चीन जाएगे। मुख्यमंत्री के चीन दौरे में उनके साथ कृषि मंत्री और झारखंड सरकार के सचिव भी साथ होंगे। वैसे चीन दौरे को लेकर मुख्यमंत्री काफी खुश है ।मुख्यमंत्री का कहना है कि यह दौरा राजनीतिक दौरा है ।
उन्होने कहा कि चाइना के कम्युनिस्ट पार्टी ने आमंत्रण दिया है और उनके आमंत्रण पर चाइना जा रहे हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि चाइना में ऑर्गेनिक सब्जी ज्यादा उगाई जाती है और उसका फायदा झारखंड को कैसे मिले इसको लेकर कृषि मंत्री की टीम भी साथ रहेंगे । वही नवंबर माह में ग्लोबल समिट झारखंड में होनेवाला है। उसमें कृषि को बढ़ावा दिया जाए और किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे मिले इस पर फोकस किया जाएगा ।वही मुख्यमंत्री का चीन दौरा झारखंड के किसानों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
Comments are closed.