जमशेदपुर-मेहंदी प्रकरण पर राजेंद्र विद्यालय की प्राचार्या से मिला “शिक्षा सत्याग्रह”, कल से नियमित स्कूल जा सकेंगी छात्राएं
● पर्व-त्योहारों पर अनुशासनात्मक कार्यवाई ना होने का मिला आश्वासन
● कल से ही अभिभावकों संग स्कूल जा सकेंगी सभी छात्राएं
जमशेदपुर।राजेंद्र विद्यालय स्कूल में रक्षाबंधन के पश्चात हाथों में मेहँदी रचाये स्कूल पहुँची छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाई कर निलंबित किये जाने के मामले में आपत्ति दर्ज़ कराते हुए “शिक्षा सत्याग्रह” के शिष्टमंडल ने मंगलवार सुबह स्कूल की प्राचार्या श्रीमती राखी बैनर्जी से भेंट किया। इस दौरान छात्राओं के निलंबन वापस लेने तथा भविष्य में जनभावनाओं और आस्था का सम्मान करते हुए पर्व-त्योहारों पर छात्र-छात्राओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाई ना करने की बात रखी। इस दौरान स्कूल प्रबन्धन के सचिव श्री सीपीएन सिंह भी मौजूद थें। प्रबन्धन की ओर से त्वरित निलंबन वापस लेते हुए भविष्य में धार्मिक भावनाओं का सम्मान रखते हुए कार्यवाई ना करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा गया कि निलंबित छात्राएं कल से ही अपने अभिभावकों के संग स्कूल आ सकती हैं। अभिभावक कक्षा अध्यापक से मिलकर वार्ता करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान स्कूल प्रबंधन से वार्ता करने वाले “शिक्षा सत्याग्रह” के शिष्टमंडल में अंकित आनंद, अप्पू तिवारी, उमाशंकर सिंह, ऋषभ सिंह, सौरव सिंह समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.