जमशेदपुर।
झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशऩ की ओर से कल जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के समीप मोहन आहुजा स्टेडियम में स्टेट बैडमिंटन टुर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसमे राज्य भऱ से करीब 20जिले के 300 खिलाड़ी भाग लेने के आने वाले है। उसी क्रम में गुमला के खिलाड़ी बस से जैसे ही बस स्टैण्ड उतरे तो उन्हे जानकारी मिली कि जमशेदपुर के मिनी बस .टेपो चालक वाले हड़ताल पर है। उसके बाद पुरी टीम रास्त पुछ कर पैदल ही मोहन आहुजा स्टेडियम के लिए निकल पड़े। भीषण गर्मी होने के कारण होने रास्ते में उऩ्हे काफी परोशानी हो रही थी। जूबली पार्क के पास कुछ पत्रकारो ने रोका और उन्हे दुसरे बाईको से मोहन आहुजा स्टेडिय़म भेजवाया।
Comments are closed.