11 से 13 सितंबर तक चलेगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन
देश-विदेश के पचास से ज्यादा संस्कृत विद्वान इसमें करेंगे शिरकत
संवाददाता,जमशेदपुर.09 सितबंर
वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मलेन शुरू होगा। इसमें अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत देश-विदेश के पचास से अधिक संस्कृत के विद्वान शामिल होंगे।
वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला ने कॉलेज में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मलेन में यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन समारोह गुरुवार को और समापन समारोह शनिवार को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरपीपी सिंह करेंगे। तकनीकी सत्र वर्कर्स कॉलेज में आयोजित होगा, जहां शोधपत्र पढ़े जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 180 शोधपत्र कॉलेज प्रबंधन को प्राप्त हो चुके हैं। संवाददाता सम्मलेन में कॉलेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रसूनदत्त सिंह और लाडली कुमारी भी मौजूद थीं।
वर्कर्स कॉलेज बन सकता है शोध केंद्र
इस अवसर पर प्रसूनदत्त सिंह ने कहा कि वर्कर्स कॉलेज को संस्कृत विभाग के शोध केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है। कॉलेज में कई प्रोजेक्ट पर काम भी हो रहा है, वहीं काफी पुस्तकें भी संस्कृत की लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं। ऐसे में कॉलेज को शोध केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
Comments are closed.