आज रक्षाबंधन का त्योहार है और देशभर में इसकी धूम है. भाई बहन चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हों आज के दिन जरूर मिलते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने लिखा कि देशवासियों को रक्षाबंधन में पर्व की असीम शुभकामनाएं. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे.
Comments are closed.