जमशेदपुर।
सुदंरनगर थाना क्षेत्र स्थित भुरीडीह मे लगने वाले नए प्रस्ताविल पॉवर प्लांट का विरोघ शुरु हो गया। इसके विरोघ में काफी संख्या में ग्रामीणो ने उपायुक्त कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन किय़ा। इस दौरान सरकार के खिलाफ ग्रामीणो के द्रारा नारा लगाया गया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पारंपरिक हथियार से लैस थे। ग्रामीणो का आरोप है कि बिना ग्राम सभा के अनुमति के यहां पर पावर प्लांट लगाया जा रहे है। इस कारण उनके विरोध में उपायुक्त कार्यलय में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौप कर उनसे हस्तक्षेप करते हुए इस प्रोजेक्ट को रोकने की मागं की है।
इस सबंध में स्थानिय ग्रामीणो ने कहा कि भुरिडीह के ग्राम सभा के बिना सहमति लिए विघुत अधीक्षक के द्रारा पावर ग्रिड सब स्टेशन बनाने के लिए करीब 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसका वहा के ग्रामीण विरोध कर रहे है। क्योकि पारंपरिक रुढीवादी व्यवस्था सरना धर्मालम्बी आदिवासी भूमिज समुदाय के गांव व्यवस्था का समाजिक पहचान चिह्नित है। उस जमीन पर गांव के ग्रामीणो के द्रारा सास्कृतिक से लेकर समाजिक कार्य किए जाते है। लेकिन बिना किसी अनुमति विधुत विभाग के द्रारा बीते 10 अगस्त को बिनाग्राम सभा के अनुमति को घेरबंदी कर लिया गया। जिसका ग्राम सभा विरोध करती है। और उपायुक्त से मांग करती है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए वहा की गई घेराबंदी को तत्काल हटाए।
Comments are closed.