जमशेदपुर।
शुक्रवार को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने सोनारी, न्यू कपाली बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी के निर्माण का शिलान्यास किया। इस चहारदीवारी का निर्माण मंत्री सरयू राय की अनुशंसा पर लगभग 8 लाख रुपए की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जाना है। बता दें कि उक्त विद्यालय में चहारदीवारी न होने के कारण विद्यालय को परिसर में कचरा फेंकना, असमाजिक तत्वों का जमावड़ा समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय की प्राचार्या ने मंत्री सरयू राय से मिलकर विद्यालय की समस्याओं को रखा था। माननीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द इसके चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जनसुवधिाएं मुकुल मिश्रा, चुन्नु भूमिज, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, नारायण प्रसाद, बुद्धेश्वर कर्मकार, संजय मुण्डा, माया साहु सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.