जमशेदपुर।
रावा ( रेनेसॉ आर्टस्ट्सि एंड राइटर्स एसोसिएसन ) की जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित“प्रभात संगीत” पर आधारित 28 वाँ वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम भाग “प्रभात संगीत” पर आधारित नृत्यप्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह टेल्को संगीत समाज हॉल में आयोजित हुआ। “प्रभात संगीत” पर आधारित नृत्यप्रतियोगिता में चार विभाग में 185 एकल प्रतिभागियों एवं 8 सामूहिक प्रतिभागी दलों ने भाग लिया। पिछले 27 सालों से इस प्रतियोगिता सफल आयोजन होता आ रहा है।महान दार्शनिक श्री प्रभात रंजन सरकार बिभिन्नभाषाओं में 5018 संगीत रचना किये हैं।ये सभी संगीत “प्रभात संगीत” के नाम से जाने जाते हैं उनके गानों से मनुष्यों के जीवन मेंफैली अंधकार से प्रकाश की और चलने का प्रेरणा मिलता हैप्रतियोगिता के पहले एवं दूसरे चरण में “प्रभात संगीत” पर आधारित चित्रांकन एवं “प्रभात संगीत” गायन प्रतियोगिताआयोजित हुआ था।आज के इस समारोह में सभी विषयों में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है वो प्रतिभागी अगले सितम्बर महीने में कोलकाता में होने वालीरावा की अगले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले पायेगा। आज के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधान अतिथि थे बिशिष्ट समाजसेवी श्री मोहन शर्मा,
विशेष अतिथि के रूप में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के मुख्यालय “आनंद नगर” से आये हुए आचार्य शुभाप्रस्सन्नानन्द अवधूतउपस्थित थे। उनलोगों के अलावा रावा जमशेदपुर के भूतपूर्व सचिव मृणाल कांति विश्वास, वर्तमान सचिव गार्गी विश्वास, आनंद मार्ग प्रचारक संघ पूर्वी सिंहभूम के भुक्ति प्रधान डॉक्टर सुशिल कुमार माहातो, अंगद माहातो, अरविन्द कुमार लाल, विमल शील, तुहिन विश्वास, प्रदीप कुमार सान्याल प्रमुख उपस्थित थे।
Comments are closed.