जमशेदपुर। उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शनिवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सिटी मैनेजर रवि भारती और सिदगोड़ा थाना प्रभारी अशोक कुमार को भेजकर बागुनहातू में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित भूमि पर “यह सरकारी भूमि है” के 6 जगह बोर्ड लगवाये। बता दें कि जेएनएसी के वार्ड 16 के खाता संख्या 24 के प्लाट नंबर 2 की उक्त 11 एकड़ से अधिक भूमि पर बेघरों के लिए आवास बनाए जाने हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने बीते माह जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार को उक्त भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की संभावनाओं को लेकर शिकायती पत्र दिया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए जेएनएसी के उड़नदस्ता दल ने मौके पर पहुंचकर हाल ही में हुए बाउंड्रीनुमा अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। भूमाफियाओं द्वारा भविष्य में इस प्रकार के अतिक्रमण को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को “सरकारी भूमि” का बोर्ड लगाया गया। संजय कुमार ने बताया कि बागुनहातु में लगभग 11.11 एकड़ जमीन राजस्व विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नगर विकास विभाग को पूर्व में ही हस्तांतरित की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक बेघरों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.