जमशेदपुर।
शुक्रवार की सुबह सरायकेला-चाईबासा मार्ग में टेलर और ट्रक के भीड़त में घायल हुए तीन लोगो को जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरो ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही एक की स्थिती गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है मृतक ट्रक चालक है।वही दोनो में एक टेलर का खलासी है जबकि दुसरा ट्रक का खलासी है। वही टेलर का चालक भागने में सफल रहा है।
घटना के सबंध में ट्रक चालक के खलासी सद्दाब ने बताया कि वह अपने खाली ट्रक को लेकर बरबिल जा रहा था। कि सामने से आ रहे एक टेलर ने उसके ट्रक को घक्का मार दिया।जिसके बाद मै बेहोश हो गया। होश आने परमै अपने आप को अस्पताल में पाया।तब मुझे पता चला कि मेरे चालक की मौत हो गई है।
मालूम हो कि आज सुबह टाटा से बरबिल जा रही टेलर और बरबिल से टाटा आ रही ट्रक के बीच चाईबासा और सरायकेला मार्ग में कोल्हान आयुक्त कार्यलय के समीप आमने –सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।तीनो घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरो ने टेलर चालक को मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.