जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था संस्कार के तत्वधान लक्ष्मीनगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच में संस्था के द्वारा ट्रेंड स्कूली बारह बच्चों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर “गुड टच एवम बैड टच” के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया।
इस संबंध में संस्था के द्वारा 12 स्कूली छात्र छात्राओं का एक ग्रुप बनाकर विगत कई दिनों से ट्रेनिंग देने के पश्चात आज इस विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर दिखाया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बारह स्कूली बच्चो ही इस स्कूली छात्र छात्राओं को “गुड टच एवम बैड टच” के बारे में यह बताएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी तरह का लाख प्रलोभन दिए जाने पर भी अपने शरीर से बिल्कुल उसे दूर रखें वह आपके कितने भी नजदीकी क्यों ना हो । अगर उसके बावजूद वह नहीं मानते हैं तो अपने विश्वासी मां पिताजी अभिभावक को अवशय बताएं । जरूरत पड़ने पर चाइल्ड हेल्प 1098 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी बताएं। “गुड टच एवं बैड टच” कैसे एवं किस प्रकार किया जाता है उसे भी नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबीता ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रेस प्रवक्ता सुनील गुप्ता, चिंटू सिंह, सह सचिव अरविंदर कौर, साधना मिश्रा , सरबजीत कौर, पंकज सिन्हा, अजय कुमार दुबे, संदीप शर्मा, उषा पांडे ,पूनम शर्मा, सीमा कौर, रंजू देवी , शिव पूजन ठाकुर, वही स्कूल के तरफ से शिक्षिका अनीता शर्मा (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित), रीता कुमारी, कमला कुमारी, प्रीत प्रकाश कश्यप ,पदमा कुमारी झा, पुष्पांजलि हेंब्रम, सावती चौबे, प्रिया कुमारी सिंह, कमलकांत महतो, राजीव , कुमकुम कुमारी, संध्या कुमारी , ललिता बोदरा, सरिता बानो , लाली कुमारी, उपेंद्र कुमार ,बेला कुमारी सिन्हा, रीना कुमारी, मधुकांत सिंह, सुनीता अक्षय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। सभा के अंत में शिक्षिका अनीता शर्मा ने नुक्कड़ नाटक बच्चों के द्वारा किए जाने पर उन्हें निकको जुबली पार्क में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में घूमने के लिए इंट्री डिस्काउंट टिकट भी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि इसी तरह संस्था के माध्यम से हर स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक करने का काम किया जाएगा।
Comments are closed.