टाटा-बक्सर ट्रेन पर रेलमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
गोविन्दपुर-आसनबनी में ओवरब्रिज बनाएगा रेलवे
जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरन महतो मंगलवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिले और टाटानगर से बक्सर-दरभंगा व भागलपुर ट्रेन के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग रखी। जबकि, राखामाइंस में उत्कल एक्सप्रेस को ठहराव देने और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने पर जोर दिया। बक्सर की ट्रेन के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल संज्ञान लिया और रेलवे बोर्ड के निदेशक से रिपोर्ट मंगाया है। क्योंकि, टाटा से बक्सर तक आवागमन में कोई ट्रेन साधन न होने की जानकारी संसद ने रेलमंत्री को दी थी। इससे रेलमंत्री ने कहा कि, रिपोर्ट आते ही कारर्वाई करेंगे।
सांसद ने मांग किया कि, टाटा- भागलपुर ट्रेन सेवा को पुन: समय सारिणी में सुधार कर चलाए और टाटा से दरभंगा के बीच सीधी ट्रेन को आबादी के अनुरूप आवश्यक बताया है। सांसद ने चाकुलिया, आसनबनी एवं गोविन्दपुर में ओवरब्रिज का मामला उठाया। इससे मंत्रियों ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज बनाने को तैयार है। बशर्ते झारखंड की राज्य सरकार एप्रोच रोड बनाने की दिशा में त्वरित पहल करे।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.