जमशेदपुर। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेश पर बुधवार को धतकीडीह के बी ब्लॉक में होल्डिंग संख्या 22 पर बनी 6 मंजिला पूरी इमारत को जेएनएसी की टीम ने सील कर दिया। उक्त भवन का नक्शा जी प्लस टू तक अनुमोदित है किन्तु भवन निर्माता ने नियम को ताक पर रखते हुए 6 वीं मंजिल पर निर्माण कार्य जारी रखा हुआ था। तीन नोटिस देने के बावजूद भवन स्वामी द्वारा विचलन हटाने में कोई रूचि नहीं दिखाने पर बुधवार को सीलिंग की कार्रवाई की गयी। एक अन्य मामले में नोटिस के बावजूद विचलन कर निर्माण करने पर भवन मालिक से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने तथा अगले 48 घंटे में काम नहीं रोकने पर सीलिंग का निदेश दिया गया। जेएनएसी की उक्त कार्रवाई में सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, राजकुमार मंडल, प्रकाश भगत, गणेश राम आदि शामिल रहे।
Comments are closed.