12 अगस्त तक प्रतिदिन एक वार्ड में निकाय कर्मी बैठेंगे जनता के बीच
जमशेदपुर। बुधवार को “जेएनएसी आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सोनारी के झाबरी बस्ती में “मोहल्ला चौपाल “ का आयोजन किया गया। जेएनएसी का यह पहला मोहल्ला चौपाल वार्ड संख्या एक में स्थित उक्त बस्ती में लगाकर यहाँ के नागरिकों से उनकी शिकायतों और सुझावों को जाना गया। कार्यालयी दिवस होने के कारण चौपाल में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
14 शिकायते मिली
चौपाल में सड़क, नाली, साफ सफाई, पेंशन आदि से जुडी 14 शिकायते प्राप्त हुई। उक्त शिकायतों के समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों को मौके पर निदेश दिया गया।
4 महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया वित्तीय सहयोग
चौपाल में ही सोनारी क्षेत्र की चार महिला स्वयं सहायता समूहों को चक्रीय कोष के रूप में 10 हजार प्रत्येक के हिसाब से वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही महिलाओं से स्वरोजगार की दिशा में बेहतर कार्य करने पर ऋण सहयोग लेने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
56 लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र
वार्ड एक के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा के तहत पूर्व में आवेदन कर चुके 56 वृद्धावस्था पेंशन / विधवा सम्मान पेंशन के लाभुकों की सूची के बारे में चौपाल में जानकारी दी गयी। गुरुवार को उक्त सभी लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र की प्रति दी जाएगी।
झाबरी बस्ती में घर घर घूमकर पूछा गया शौचालय के बारे में
सिटी मैनेजर रवि भारती एवं अन्य कर्मियों ने बस्ती के दरवाजे दरवाजे जाकर माइक की मदद से अपील की कि यदि किसी के पास शौचालय न हो तो वे अपने मोहल्ले में लगे चौपाल में आवेदन करें। किन्तु शौचालय से सम्बंधित एक भी आवेदन चौपाल में नहीं आया।
मौजूद थे
में जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती, सिटी मैनेजर सोनल सिंह, पेंशन मामलों के प्रभारी हरिकांत उपाध्याय, एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर सलिल तिर्की, आर के मंडल, वीके प्रसाद सहित स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद थी।
कल कदमा किशोर संघ में लगेगा चौपाल
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कल जेएनएसी के वार्ड दो के अंतर्गत आने वाले कदमा के किशोर संघ में चौपाल लगाया जायेगा। चौपाल में मंत्री श्री सरयू राय भी उपस्थित हो सकते हैं।
Comments are closed.