जमशेदपुर। कल बुधवार से “जेएनएसी आपके द्वार” अभियान के तहत अलग अलग सभी 16 वार्ड में “मोहल्ला चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है। नागरिको की शिकायतों, सुझावों और निकाय प्रशासन से उनकी अपेक्षाओं को जानने के लिए प्रत्येक वार्ड में ऐसे शिविर लगाने का निर्णय जेएनएसी ने लिया है। इन विकेन्द्रित चौपालों के माध्यम से नागरिक-प्रशासन संवाद को सहज और सुलभ बनाने के साथ साथ निकाय प्रशासन में नागरिक भागीदारी बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है।
वार्ड संख्या 1 सोनारी में कल पहली चौपाल
पहले दिन सोनारी (वार्ड संख्या एक ) में इस प्रकार की चौपाल आयोजित की जानी है। चौपाल में जेएनएसी की ओर से सिटी मैनेजर शकील मेहदी, सिटी मैनेजर सोनल सिंह, हरिकांत उपाध्याय, राजकुमार मंडल, बीके प्रसाद, विशाल कुमार सिंह आदि मौजूद रहेंगे। उक्त चौपाल झबेरी बस्ती सामुदायिक भवन में आयोजित होगी।
चौपाल के विषय
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुद्रा ऋण, आजीविका मिशन, साफ-सफाई, फोगिंग, शहरी यातायात, अतिक्रमण, ट्रेड लाइसेंस, सड़क नाली निर्माण आदि से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों से संवाद के साथ साथ उनके सुझाव, शिकायत और आवेदन प्राप्त किये आएंगे।
Comments are closed.