जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के अंचलाधिकारी के कार्यालय मे कोल्हान आयुक्त द्वारा कार्यो की समीक्षा की जा रही है। मनरेगा, इन्दिरा आवास( पीएम आवास) , जमीन म्यूटेशन, शौचालय निर्माण , प्रधानमंत्री सङक योजना आदि कार्यो की समीक्षा की जा रही है कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह द्वारा। इस अवसर पर बीडीओ पारूल सिंह, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, आयुक्त के सचिव चन्द्रभूषण सिह एडीसी सौरभ सिन्हा उपस्थित थे।
Comments are closed.