जमशेदपुर। जेएनएसी की ओर से नक्शा विचलन और अवैध निर्माण को लेकर सख्ती जारी है। शनिवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेश पर जेएनएसी की टीम के द्वारा धतकीडीह ए ब्लॉक में भवन संख्या 48 तथा धतकीडीह के ही सोनार लाइन स्थित भवन संख्या 52 को सील कर दिया गया। उक्त दोनों बहुमंजिली इमारतों की सीलिंग की कार्रवाई नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज के नेतृत्व में हुई। उक्त दोनों अवैध इमारतों की शिकायत विभिन्न स्रोतों से विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को मिली थी। संजय कुमार ने बताया कि सीलिंग सिर्फ तात्कालिक उपचार है ताकि आगे निर्माण कार्य न हो किन्तु इसका स्थाई निदान तभी संभव है जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो, अतः उक्त भवनों को ध्वस्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.