रांची।पूर्व राज्यसभा के सदस्य स्वामी अग्निवेश की मंगलवार के दोपहर झारखंड के पाकुड़ के मुस्कान पैलेस होटल के सामने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पिटाई भाजपा की ओछी राजनीत कापरिणाम है जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वो कम है । उक्त बयान जारी करते हुए झारखण्ड असंगठित कामगार कांग्रेस के महासचिव अजय राय ने कहा कि भाजपा के हतासा और निराशा का ही यह परिणाम हैजब सारा विपक्ष सरकार के कारनामों के खिलाफ एक जुट होकर विरोध कर रहे है वही आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाकर भाजपा अपने करनी पर पर्दा डालना चाहती है।अजय राय ने कहा की प्रशासन के सामने गुंडई करते रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और मुख्यमत्रंी रघुवर दास उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजवाने के बजाय गृह सचिव को इस घटना के जांच के आदेश देतेहैं। जब्कि शासन के लोगों ने ही एक साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला कराया है। कार्यक्रम के आयोजक द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन उनकी सुरक्षा का कही कोई इंतजाम नहीं किया गया थाश्री राय ने कहा की भाजपा 2019 के पहले ही यह मान चुकी की उसमे क्या नतीजा आने वाला है इसलिए वो इस राज्य ही नहीं बल्कि पुरे देश को दंगो की आग में झोकने के लिए कोई भी काम करने के लिए तैयार बैठी है।
श्री राय ने स्वामी अग्निवेश ने पिटाई मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है, अगर सरकार को जरा सा भी इस मामले में शर्म बची है तो वो अविलम्ब सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से जांच कर उचित कार्रवाई करें।
Comments are closed.