जमशेदपुर। सोमवार को अपरान्ह में बरसात के बाद जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सोनारी के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति का निरीक्षण किया। आशियाना गार्डन, मन्दाकिनी अपार्टमेंट के आसपास जल जमाव की स्थितियों का भौतिक निरीक्षण करने के उपरांत निकटवर्ती स्लम इलाकों को भी देखा। संजय कुमार ने अभियंताओं और स्वच्छता निरीक्षकों को निदेश दिया कि अभी बारिस की शुरुआत है, इस बारिस के बाद जलजमाव से अंदाज़ा लगाकर सम्बंधित इलाकों में अभी से जिम्मेदार कारणों को दूर कर लें ताकि पूरे बरसात के मौसम में इस प्रकार के जल जमाव की पुनरावृत्ति न हो। दुर्घटना संभावित कुछ बिना स्लैब के ऐसे नालों को तुरंत ढंकने या संकेतक लगाने का भी निदेश दिया जो सड़क के ठीक किनारे हैं और अधिक पानी भराव के बाद रोड के तल से मिले नजर आते हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, चुन्नू भूमिज आदि मौजूद थे।
Comments are closed.