जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों पर रविवार से हर एक रेलकर्मी नजर रखेंगे। स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मी की जिम्मेदारी होगी कि, गंदगी फैलाने वालों को पकड़कर आरपीएफ या टिकट निरीक्षक को सौंपे। जिससे जुर्माना हो सके। टाटानगर के नए एआरएम विकास कुमार ने स्टेशन के वीआईपी कक्ष में शनिवार को सभी विभागों के सुपरवाइजर की बैठकमें यह आदेश दिया है। वही, जुर्माना की राशि सात सौ रुपए कर दी गई है, जो पहले पांच सौ रुपए तक थी। इससे स्टेशन पर गंदगी फैलाने या थूककर किसी का बचना संभव न होगा।
दरअसल, टाटानगर को स्वच्छता में एक नंबर स्टेशन बनाने के लिए यह योजना बनी है। इससे टीटीई व आरपीएफ जवानों को सक्रियता बढाने का सुझाव एआरएम ने दिया है। एआरएम की बैठक में स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, ओपी शर्मा, सीसीआई शंकर झा, ओपी यादव, खानपान निरीक्षक आरएन मिश्रा, उपधीक्षक एसके पति, नवीन अम्बष्ट, एनके पाढ़ी, सीआर मुर्मू, समेत दोनों हेल्थ इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
Comments are closed.