चक्रधरपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद बोर्ड परीक्षा में मारबाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रकाश प्रमाणिक 458 अंक लाकर पश्चिम सिंहभूम जिला का द्वितीय टॉपर बना. वही प्रकाश चक्रधरपुर अनुमंडल का प्रथम टॉपर बना. प्रकाश को 91.60 प्रतिशत अंक मिले है. उसे हिंदी में 87, गणित में 100, आईटीएस में 91, साईंस में 88, सोशिएल साईंस में 92, अंग्रेजी में 49 अंक प्राप्त हुआ है. प्रकाशे के पिता त्रिनाथ प्रमाणिक एक नाई के दुकान में मजदूरी करते है. वही माता सबिता देवी गृहणी है. प्रकाश ने कहा कि भविष्य में शिक्षक बन कर गरीब बच्चों को शिक्षा देने का लक्ष्य रखता है. इसके लिए प्रकाश आगे की पढ़ाई साईंस लेकर करना चाहता है. परीक्षा के समय प्रकाश 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था. प्रकाश अपनी सफलता का श्रेय अपने ट्यूशन शिक्षक बीजू मंडल समेत स्कूल के शिक्षक व परिवार के सदस्यों को देना चाहता है. श्री मंडल ने कहा कि प्रकाश का सम्मान समारोह किया जाएगा. साथ ही उसकी इंटर की पढ़ाई के लिए सहयोग किया जाएगा.
Comments are closed.