जमशेदपुर। सीएम आवास के पास एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पांच दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों को यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने जायज बताया हैं। उन्होंने कहा कि ये अपनी उन मांगों के लिए संघर्ष कर रही हैं जिनका आश्वासन इन्हें दिया गया था। राज्य सरकार इनकी मांगों को तुरंत पूरा करे। रविवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में यूथ इंटक नेता राकेश साहू ने आगे कहा कि जब तक सरकार इन सेविकाओं की मांगों के पक्ष में कोई लिखित फैसला नहीं देगी वे डटे रहेंगी। उन्होंने कहा कि यूथ इंटक व युवा कांग्रेस उनके आंदोलन के साथ है और जरूरत पड़ने पर वे सड़क पर भी उतरेंगे। राकेश साहू ने सरकार की तरफ से इन सेविकाओं के आंदोलन की कोई सुधि नहीं लेने और राज्यभर की हजारों आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति के बावजूद मैदान में सुरक्षा के नाममात्र प्रबंध को लेकर भी सवाल उठाए।
Comments are closed.