संवाददाता,रांची,31 अगस्त
पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने बार-बार तारा शाहदेव प्रकरण में अपना नाम आये जाने पर आज मीडिया के समक्ष यह स्वीकार किया कि रंजीत से पहले से उनकी जान पहचान थी और कुछ मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि रंजीत ने मुलाकात के दौरान कहा था कि यदि उनके लायक कुछ सेवा हो, तो बताएंगे। इस बीच चतरा के एक भाजपा नेता जो हत्याकांड के एक मामले में सजा काट रहे है, उनके परिजनों से जब मिलने गये तो उनकी पत्नी से आग्रह किया कि बीमार बेटी के इलाज और शादी-ब्याह के लिए उनके पति को कुछ महीनों के लिए जमानत दिलाने का प्रयास करें।
इस कार्य को लेकर ही उन्होंने रंजीत से वकीलोंके माध्यम से प्रयास करने का आग्रह किया था।नामधारी ने बताया कि रंजीत ने अपने दक्ष वकीलों के माध्यम से चतरा के पुराने भजपा नेता प्रवीण चंद्र पाठक को तीन महीनों के लिए जमानत दिलवा दी। इसके बाद रंजीत ने 7 जुलाई को अपनी शादी में आने का आग्रह किया और जनप्रतिनिधि होने के कारण वे इस आग्रह को नहीं ठुकरा सके। उन्होंने कहा कि कोहली से उनके परिचय बस इतना छोटा सा इतिहास ही इतिहास है और इससे कुछ और अधिक खोजने की कोशिश करेंगे, तो निराशा होगी।
Comments are closed.