जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संचालित विधिक सहायता केंद्र बिरसानगर थाना की ओर से बृहस्पतिवार को बिरसानगर हाई स्कूल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर प्राधिकार के अधिवक्ता प्रोफेसर राजीव कुमार एवं पीएलवी संजीता मिश्रा ने बच्चों को कानूनी जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान बच्चों को उनके मौलिक अधिकार से अवगत कराया गया साथ ही उन्हें बताया की इसका उल्लंघन पाए जाने पर कहां कहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। प्रोफेसर राजीव कुमार ने शिक्षा के अधिकार एवं सूचना के अधिकार अधिनियम पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्रों को जागरुक होकर दोनों अधिकारों का लाभ लेने की अपील की इस दौरान उन्होंने बाल श्रम, मानव तस्करी से जुड़े विषयों से बच्चों को अवगत कराया। मौके पर मौजूद पीएलवी संजीता मिश्रा ने बाल विवाह, डायन प्रथा एवं महिला अधिकार से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य सुनीता सीमा एक्का, शिक्षिका सुशीला देवी, सीमा कुमारी, शिक्षक मन्नान अकबर, धनीराम महतो सहित कई अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.