जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर द्वारा आरएमएस स्कुल सोनारी में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के करीब 350 बच्चों ने भाग लिया। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों को क्राफ्ट ड्राॅईंग, सलाड मेकिंग, विथआउट फायर कुकिंग, न्यूज पेपर से बास्केट बनाना इत्यादि सिखाया गया। इन बच्चों को योगा भी सिखाया गया। कक्षा एक से आठवीं तक की लड़कियों को मार्सल आॅर्ट ट्रनिंग, सेल्फ डिफेंस एंव गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई जो हमारे आज के समय के लिये अति आवश्यक है। सभी लड़कों एवं लड़कियों के लिये आॅपेन काम्पीटिशन भी रखा गया जिसमें सभी ने अपने हाथों से मट्ठा, सेडबिज एवं केक बनाया। प्रतिदिन बच्चों को आम पानी, बेल का शरबत पुदीना पानी, नींबु सिंकन्जी इत्यादि बनाना सिखाया गया। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के खेल का भी आयोजन किया गया। आज कैंप के अंतिम दिन सभी विजयी बच्चों पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष विभा दुदानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती हैं ओर आगे जाकर वे उसी में महारथ हसिल करते हैं। सभी छोटे बड़े बच्चों को अलपाहर स्वरूप केक, टाॅफी, समोसा, अंकुरित मूंग चना का सलाद एवं आम पानी दिया गया। मौके पर अध्यक्ष विभा दुदानी, संरक्षिका जया डोकानिया, आरएमएस के अध्यक्ष आर. के. झुनझुनवाल, सचिव बीना अग्रवाल, मंजु मुसद्दी, मंजु खंडेलवाल, सुशीला खीरवाल, रानी अग्रवाल, उर्मिला मित्तल, मीरा अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।
Comments are closed.