संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा,29 अगस्त
सरायकेला थाना क्षेत्र के टोटोपोंशी गांव मे शनिवार को सुबह पेङ से गिर जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गये जिसे ईलाज के लिए उसके परिजनो ने जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि टोटोपोशी के रहनेवाले अब्दुल रहीम का 8 वर्षीय पुत्र महक अंसारी सुबह अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था ।खेल खेल के दौरान वह ईमली पेङ पर चढ गया और पैर फिसल जाने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया ।स्थानिय ग्रामीण के सहयोग से उसे ईलाज के लिए पार्थमिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरो के द्वारा गभीर स्थिती बताया जाने पर उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
Comments are closed.