जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व हत्यारोपी अपराधकर्मी चीकू उर्फ अखतरहुशैंन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर जेल में बंद अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के आरोप लगा है। बताया जाता है कि चीकू पिछले कुछ दिनों से अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर मानगो के रहने वाले एवं नया कोर्ट के समीप दुकान लगाने वाले दुकानदार से लगभग 1 लाख रुपये नगद और कुछ कीमती फर्नीचर वसूल लिए थे।जिसकी जानकारी जिला पुलिस को होने पर मामले के उद्भेदन करते हुए आरोपी चीकू को गिरफ्तार किया है ।वही 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ।वंही पुलिस ने चीकू के घर से वसूले गए कीमती समानो को बरामद कर लिया है।
Comments are closed.