जमशेदपुर।
बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से बुधवार शाम करनडीह जाहेर टोला के दस वर्षीय मुकेश बाड़ा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना पर परसुडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मुकेश के पिता के पूर्व में ही मौत हो चुकी है। उसकी मां मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन करती है। 1 मुकेश बाड़ा करनडीह जाहेरथान के बगल झाड़ियों के रास्ते अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में मरा हुआ सूअर देख मुकेश बगल से जैसे ही निकला झाड़ियों में गिरा हुआ बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो की महिला नेत्री बाल्ही मार्डी, क्षेत्र की प्रभारी मुखिया मोनिका हेम्ब्रम समेत अन्य ग्रामीण परसुडीह थाना पहुंचे और मुआवजा की मांग की साथ ही बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाही की भी मांग की है। बाल्ही ने कहा कि मामले में बिजली विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। बिजली तार कई दिनों से गिरा था। इसमें करंट प्रवाहित हो रही थी, लेकिन विभाग के लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस पर ध्यान नही दिया।
Comments are closed.