जमशेदपुर . जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन द्वारा अवैध तरीक़े से होर्डिंग बैनर एवं पोल क्योस्क आदि के विरूद्ध अभियान चला कर साकची ठाकुरबाड़ी रोड से लगभग 200 होर्डिंग कट आउट हटाने की करवाई की । ठाकुरबाड़ी रोड से आमबागन शना काम्प्लेक्स तक सड़क के दोनो तरफ़ बड़ी संख्या में अवैध तरीक़े से बिना अनुमति के बैनर एवं होर्डिंग लगाए गए थे । जिन्हें विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेश के नगर प्रबंधक ज्योति पुंज के नेतृत्व में अभियान चला कर आज मंगलवार को हटा दिया गया ।
विदित हो कुछ दिन पूर्व हीं अवैध तरीक़े से विज्ञापन करने वालों को चिन्हित कर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जुर्माना लेते हुए नोटिस निर्गत किया था एवं ऐसे विज्ञापनों को स्वयं से हटाने का निर्देश दिया था । फ़लस्वरूप कुछ लोगों स्वतः हटा लिया गया था जबकि जिन व्यवसायियों ने अपना अवैध विज्ञापन नहीं हटाया था उनमें से लगभग 200 विज्ञापन बैनर्स और कटऑउट को अक्षेस द्वारा आज हटाया हुआ । इन सभी को जुर्माने का नोटिस भी भेजने की तैयारी है। इस अभियान के टीम में राजस्व कर्मी प्रकाश भगत गणेश राम दिलीप बारीक बिनोद तिवारी एवं पुलिस बल शामिल थे
Comments are closed.