जमशेदपुर। वैश्य एकता मंच पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा सोमवार को दानवीर भामा शाह की 471वीं जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में छायानगर चंडीनगर भुइयाडीह (साकची नर्सिग होम के सामने) में मनायी गयाी। मंच के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ भामा शाह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं बस्ती के 100 से अधिक बच्चों के बीच शिक्षण साम्रगी का वितरण कर किया गया। त्याग के प्रतीक दानवीर भामाशाह को उनकी जयंती पर नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महापुरुष दानवीर भामा शाह का जीवन आज भी प्रेरणादायी है। यत्र तत्र जब भी दान की चर्चा होती है तो एक ही नाम से संबोधन होता है और वह नाम है ‘भामाशाह‘ का। मौके पर प्रमुख रूप से चंद्रिका प्रसाद, राकेश साहू, रंजीत गुप्ता, बिजय कुमार, कमलेश साहू, सुजीत गुप्ता, सूरज साव, राजकिशोर गुप्ता, राजकुमार साव, मनीष गुप्ता, संजय साह, मुकेश साव, मंजू दास आदि शामिल थे।
Comments are closed.