पांच सदस्यीय यूरोपीय टीम समझेगी जमशेदपुर अक्षेस की कार्य संस्कृति
जमशेदपुर। इस गुरुवार यानि 19 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी लंदन की पांच सदस्यीय टीम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के भ्रमण पर आ रही है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल के निदेशक जौन पाइक के नेतृत्व में जमशेदपुर आ रहे उक्त प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक भी होगी जिसमें शहरी नियोजन से जुडे विषयों पर विमर्श होगा। इसके बाद टीम के सदस्य विशेष पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधकों के साथ जमशेदपुर शहर का भ्रमण कर यहां के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देंगे।
Comments are closed.