जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मे मोबाईल छिनतई सहित अन्य मामले मे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगो के पास से चोरी के 4 मोबाईल के साथ, स्कूटी और बाईक बरामद किया गया है।इस सबंघ में सिटी एस पी ने बताया कि 8 अप्रैल को परदेशीपाड़ा के रहने वाले वादी अजय कुमार ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया था। सोनारी के प्रवीण गायकवाड़, शम्भु, भीम , शक्ति एवं नरेश ने उन्हे जमशेदपुर से बहला फुसला सरायकेला जिला के राजनगर थाना अन्तर्गत चेको गांव के किनारे सुनसान स्थान मे ले जाकर पिस्तौल का भय दिखाकर ए टी एम कार्ड ले लिया तथा दो लाख रुपए भूगतान करने का एग्रिमेंट नौटरी एडवोकेट से करवा लिया। और वादी के ए टी एम से 64.700 रुपया निकाल लिया। इस मामले मे डी एस पी (हेडक्वाटर-2) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के बाद पता चला कि वादी की सारी बाते सही पाई गई। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवीण गायकवाड़, शम्भु, भीम , शक्ति एवं नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से वादी का छीना गया ए टी एम कार्ड ,वादी से जबरदस्ती बनवाया गया दो लाख का एग्रिमेंट पेपर,उपयोग किया गया स्कूटी और हिरो होण्डा बाईक को बरामद कर लिया गया है।
मोबाईल छिनतई गिरोह का खुलासा
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते 16 मार्च को बिष्टुपुर मे वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे भाग लेकर लौट रही सुलेखा घोष का vivo मोबाईल को बाईक सवार झपट्टा मार कर फरार हो गए। उसी क्रम में बिष्टुपुर ब्लैकबेरी के पास प्रिया कर्मकार को पैदल चलने के क्रम में सैमसंग जे 7 नेक्स्ट मोबाईल को अज्ञात बाईक सवार के द्वारा झपट्टा मारकर छीन कर फऱार हो गए। उन्होने कहा कि मोबाईल सर्विलांस के आधार पर दोनो काण्ड का उदभेदन कर लिया गया है। इस घटना में सलिप्त अभियुक्त चंदन शर्मा, राहुल रजक,दिलनबाज गद्दी को गिरफ्तार किया गया है।वही इनके पास से छिनतई के मोबाईल बरामद कर लिया गया है।वही इस सबंध में एस पी (सिटी) ने बताया कि बीते 11 जनवरी को XLRI की छात्रा कार्निक पकंज पटेल जुबली पार्क से स्कूटी से लौट रहे थे। इसी बीच बाईक पर सवार दो अपराधी झपटा मारकर इनकी स्कूटी पर पीछे बैठी छात्रा से एक मोबाईल छीन लिया गया।इस मामले मे भी पुलिस धीरज कुमार और सुरत राज को गिरफ्तार किया गया ।इनके पास से छिनतई के मोबाईल भऊ बरामद कर लिया गया।
Comments are closed.