सरायकेला।
वही इस बार पहली बार किसी चुनाव में तृणमूल कॉग्रेस ने भी प्रत्याशी खड़ा कर अपना भाग्य़ आजमा रही है। आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में तृणमूल कॉग्रेस ने मेयर के लिए बाबु तांती का टिकट दिया है।वही उपमाहापौर में उत्तम पात्रो को टिकट दिया है।
इनके प्रचार प्रसार के लिए तृणमूल कॉग्रेस के झारखंड प्रदेश के महासचिव हेमाघोष एक की हुई है। वह दिन रात उस प्रत्याशी के पक्ष पर पुरे आदित्यपुर में सघन अभियान चला रही है। उन्होने बिहार झारखंड नेटवर्क से बातचीत मे कहा कि ये चुनाव तृणमूल कॉग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है।इसी बहाने तृणमूल कॉग्रेस झारखंड मे अपनी जमीन तैयार कर रही है।
Comments are closed.