जमशेदपुर : शहर में पटना वीमेंस कॉलेज एल्युमनी एसोसिएशन ने अपने 30 वर्षों का सफर पूरा कर लिया. इस खास दिवस को यादगार बनाने के लिये कल, 7 अप्रैल को लोयोला स्कूल फैसी ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि रेल आईजी (आईपीएस) सुमन गुप्ता तथा सम्मानित अतिथि के रुप में डा. मारी यूगेने (सुपरियर, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, जमशेदपुर) मौजूद रहेंगी. उक्त जानकारी आज ट्यूब मेकर्स क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन की विद्या तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त समारोह का मुख्य आकर्षण नई दिल्ली की ‘धुन फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा कविता कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुत किये जानेवाले म्युजिकल कंसर्ट होगा. इसके लिये सभी कलाकार आज ही शहर पहुंच गये हैं. कविता कुमार भी एसोसिएशन की सदस्या हैं. उक्त कार्यक्रम में दिल्ली, धनबाद, रांची सहित कई जिलों की सदस्या इसमें शिरकत करेंगी. संवाददाता सम्मेलन में सचिव शुभ्रा द्विवेदी, उपाध्यक्ष डा. निधि श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव मंजू सिंह, कोषाध्यक्ष देविका सिंह, कंचन, मंजरी सहित कई सदस्य मौजूद थीं.
सामाजिक क्षेत्रों में भी हैं सक्रिय
एल्युमनी एसोसिएशन शहर में कई सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय है. इस बावत डा. निधि व देविका ने बताया कि विशेषकर बीपीएल परिवारों को मुख्य धारा से जोडऩे तथा उन्हें जागरुक करने का कार्य कर रही है. इस क्रम में एसोसिएसन द्वारा साकची स्थित विवेकानंद स्कूल, टिनप्लेट स्थित विद्या ज्योति स्कूल, भुइयांडीह का बाल ज्ञान पीठ, पारडीह का बाल कल्याण विद्यामंदिर आदि स्कूल को गोद लिया है. वहां के बच्चों के लिये कई तरह की प्रतियोगिताएं आदि की जाती है.
लोगों को झूमाएंगी विशेष बच्ची ‘बेंजी
‘धुन फाउंडेशनÓ की सिरमौर विशेष बच्ची ‘बेंजीÓ कल के म्युजिक कंसर्ट में लोगों को झूमाएंगी. कहने के वे विशेष बच्ची हैं, लेकिन संगीत की दुनिया में वे कइयों को अपना लोहा मनवा चुकी है. 22 वर्षीया बेंजी अबतक तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. अबतक वे देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह सहित कई गण्यमान्यों से पुरस्कार पा चुकी हैं. वर्ष 2005 और 2014 में लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवा चुकी हैं
Comments are closed.