देवघर-उपायुक्त पहुंचे फुलो का मलहारा गांव

109

देवघऱ।उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज देवघर जिले के सातर पंचायत अन्तर्गत नईयाडीह मौजा का भ्रमण किया गया। इस दौरान उपायुक्त हवाई अड्डा विस्थापितों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं नईयाडीह में लगभग 500 विस्थापित परिवारों के बस्ती का अवलोकन कर उन्हें मुहैया करायी जा रही बुनियादी सुविधाएँ, रोजगार आदि की जानकारी ली।
साथ हीं उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियन्ता, एन0आर0ई0पी0 को निदेशित किया गया कि मुख्य सड़क से बस्ती को जोड़ने हेतु आंतरिक सड़क का निर्माण कराया जाय; ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ हीं कहा गया कि विस्थापितों को बुनियादी सुविधा मुहैया कराने हेुत उस क्षेत्र में विद्यालय, विद्युत आपूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सामुदायिक भवन, नाला-पुलिया, 20 फीट का कुंआ आदि के निर्माण का डी0पी0आर0 तैयार किया जाय; ताकि वहाँ निवास करने वाले लोगोें को मुख्या धारा से जोड़ा जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता को निदेशित किया गया कि वहाँ के लोगों को ईलायची दाना का मशीन लगाने व उसके पैकेजिंग का कार्य, पापड़-बरी बनाने का कार्य, फूलों की बागवानी कर आय प्राप्त करना आदि का प्रशिक्षण दिया जाय; ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए स्व-रोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। इससे रोजगार की संभावनाएँ तो बढ़ेंगे हीं साथ हीं लोगों के जीवन स्तर में सुधार भी आयेगा। साथ हीं उपायुक्त द्वारा कहा गया कि वहां की महिलाओं का एक एस0एच0जी0 गु्रप बनाकर उन्हें बैंक से ऋण मुहैया कराया जाय; ताकि उससे स्व-रोजगार कर उनके आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सके।

इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा मोहनपुर अंचल अन्तर्गत फूलों का गाँव के रूप में जाना जाने वाला मलहारा गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से फूलों की खेती से संबंधित जानकारी ली गयी एवं कहा गया कि और भी वृहद स्तर पर इसकी खेती की जाय; ताकि उनसे प्राप्त होने वाले आय से लोगों के जीवन स्तर में और भी अधिक सुधार आ सके। इस दौरान उनके द्वारा खेतों का अवलोकन कर किसानों से फूलों की खेती में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। साथ हीं कहा गया कि गाँवों के आंतरिक भागों को भी मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाय एवं सड़कों के दोनों ओर फूल लगाये जाय; ताकि सड़कों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फूलों की खेती में भी वृद्धि हो सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More