जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर 6 से व्यापक आंदोलन की चेतावनी
जमशेदपुर। गोविन्दपुर की बदहाल सड़कों की मरम्मतिकरण कराने एवं पिछले दो साल से गोविन्दपुरवासी धूल प्रदूषण को लेकर जो अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था औसम इंडिया द्धारा सोमवार 2 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। अपनी पांच सूत्री मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम डीसी अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व औसम इंडिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन झा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्धारा जनहित से जुड़ी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास अगर तीन दिन में शुरूआत नहीं किया गया तो शुक्रवार 6 अप्रैल से गोविन्दपुरवासी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगें। मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि गोविन्दपुरवासी पिछले 2 वर्षों से जमशेदपुर का सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र बन गया है। गोविन्दपुर के अगल-बगल चार बड़ी कंपनियाँ क्रमशः टाटा मोटर्स, टाटा पावर, लाफार्ज व टाटा स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स हैं। इन सभी कंपनियों का प्रदूषण, भारी वाहनों का भार व इनके कर्मचारियों का भार गोविन्दपुर वहन कर रहा हैं। जिस कारण यहाँ के लगभग तीन लाख लोग अनेक प्रकार के संकट का सामना करे रहें हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रौशन झा, राकेश साहू, राजू गोप, नीरज दुबे अजय शर्मा, भीम कुमार, शंभू दुबे मृत्युजंय महतो, बापी मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comments are closed.