रांची।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम बेहतर इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा में रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रिम्स मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार को भर्ती किया जाना है। थ्री लेयर की सुरक्षा में पहली सुरक्षा यूपी आरपीएफ, दूसरी रांची आरपीएफ और तीसरी सुरक्षा में रांची पुलिस के जवान तैनात हैं। लालू की बोगी में किसी को भी नहीं घुसने देने के लिए पुलिस फ़ोर्स को सख्त निर्देश दिया गया है। 1लालू प्रसाद के साथ आधा दर्जन सुरक्षाकर्मियों को ट्रेन से रवाना किया गया। उनकी बोगी एच-1 में पुलिस के सिर्फ एक अधिकारी रमा तिग्गा शामिल हैं। लालू की सुरक्षा में शामिल आधा दर्जन जवानों को बी-6 बोगी में तैनात किया गया है। लालू की बोगी में भोला यादव सहित राजद के विधायक व नेता मिलाकर आठ लोगों की टीम है। इनमें प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से इस ट्रेन में सवार होंगी तो पूर्व विधायक संजय सिंह यादव डेहरी में सवार होंगे। लालू के साथ जानेवालों में कामेश्वर बैठा, भोला यादव, असगर अली व जनार्दन भी शामिल हैं। लालू प्रसाद की बोगी में विशेष सुरक्षा बल के छह जवान तीन स्निफर डॉग भी हैं।
Comments are closed.