जमशेदपुर। आंखों की रौशनी देना, किसी के जीवन में फिर से उसकी रंगीन दुनिया वापस करने जैसा है। यह कार्य यहां निस्वार्थ भाव से यहां चिकित्सक कर रहे हैं, वो भी लगातार पिछले 25 सालों से यह अपने आप में एक उदाहरण है, उक्त विचार यहां रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी तथा मूनका परिवार के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन करते हुए जाने माने समाजसेवी श्री सुभाष मूनका वं श्री गोपाल मूनका ने व्यक्त किया। मूनका परिवार के संयोजन में स्व. पन्ना देवी-बनारसी लाल जी मूनका के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में श्री सुभाष मूनका उनकी पत्नी ललिता देवी, रोटेरियन गोपाल मूनका उनकी पत्नी रोटेरियन मंजू मूनका, रोटेरियन विनोद देबुका, रोटेरियन किरण देबुका, रोटेरियन डॉली बेदी, अमित मूनका, सुमित मूनका, प्रशान्त मूनका, पंकज एवं अंकित उपस्थित थें। जिन्होने नेत्र रोगियों की सेवा भी की। शिविर संयोजक परिवार ने नेत्र शिविर को सेवा का सबस,अच्छा उपक्रम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन में परिवार को सम्मिलित करने से नयी पीढ़ि को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की सीख मिलती है। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उऩके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 32 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताय़ा कि कल सोमवार को ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उनकी अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उऩ्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, अशोक कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी का अगला नेत्र शिविर 31 मार्च से 2 अप्रैल तक समाजसेविका श्रीमती प्रमिला आगीवाल के पिता स्व. विश्वनाथ जी लाखोटिया (समस्तीपुर, रोसड़ा) के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.